देशज अभिक्रम
Deshaj Abhikram is engaged in domain of development communication and produces documentary movies, short films and publication and promotion of books and magazine on thematic issues of indigenous value system, art-craft and cultural landscape, sustainable development, grass root governance structure and socio-political milieu. Equip with state of art media technologies, Deshaj Abhikram brings expertise and vast domain experience in the field of process documentation with qualified communication professionals and is familiar with a range of socio-cultural issues and its undercurrents of <Jharkhand>.
देशज अभिक्रम स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया गया एक पार्टनरशिप फर्म है। 17 मई 2018 को इसका निबंधन झारखंड की राजधानी रांची में करवाया गया।
वर्ष 2005 साथियों के बीच विमर्श हुआ कि जनसम्प्रेषण माध्यमों की समन्वित श्रृंखला का निर्माण किया जाय, इसमें लेखन, संपादन, शोध-अध्ययन, शिक्षण-प्रशिक्षण, प्रकाशन के विविध कार्यों को एक साथ चलाया जाये। अपने साझा सपने को साकार करने पर विचार-विमर्श शुरू किया। इसके लिए हमने सबसे पहले संवाद का सिलसिला शुरू किया। कई-कई औपचारिक-अनौपचारिक बैठकों में विचार-विमर्श हुआ। ‘आधार पाठ’ तैयार किये गए। तब अमल के कुछ ‘सूत्र’ हाथ लगे। और, कुछ ‘संकल्पों’ पर साथियों की सहमति बनी। जनसम्प्रेषण की प्रस्तावित श्रृंखला की समन्वित निर्मिति का नाम दिया गया - ‘देशज अभिक्रम'।